ब्रेकिंग न्यूज़

स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु गोरखपुर महोत्सव 2021 का आयोजन



 गोरखपुर।  मंडलायुक्त सभागार में मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने गोरखपुर महोत्सव 2021 कोरोना प्रोटोकाल पूर्ण करते हुए 12 एवं 13 जनवरी को मनाया जाएगा संबंधित अधिकारियों को महोत्सव सफल बनाने हेतु दिया आवश्यक दिशा निर्देश मंडलायुक्त ने बताया कि  स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु गोरखपुर महोत्सव 2021 का आयोजन आगामी 12 एवं 13 जनवरी को होगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महोत्सव की तैयारिया पूर्ण कर लें। कोविड-19 संक्रमण के प्रोटोकाल का पालन करते हुए गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जाये।

उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में आयोजित गोरखपुर महोत्सव की तैयारी बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोरखपुर महोत्सव स्थानीय कलाकारो के लिए एक बड़ा मंच है। उन्होंने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये कि पारम्पिरक क्रीड़ा का आयोजन करायें और कृषि, सरस, पुस्तक मेला आदि आयोजित किये जायें। मण्डलायुक्त ने साफ सफाई, सेनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने महोत्सव संबंधी एजेण्डा प्रस्तुत किया। आयुक्त ने निर्देश दिये कि एजेण्डावार तैयारियां सुनिश्चित करायी जाये और यदि व्यवस्था में कही कोई कठिनाई आ रही हो तो अविलम्ब संज्ञान में लाया जाये ताकि उसका त्वरित निराकरण कराया जा सके।बैठक में जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी अपर जिलाधिकारी नगर आर के  श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments