ब्रेकिंग न्यूज़

योगीमय हुआ सोशल मीडिया, ट्विटर इंडिया पर टॉप-1 में ट्रेंड हुआ

 


लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने की घोषणा के बाद ट्विटर इंडिया पर हैशटैग #UPKiShaanYogiJi टॉप-1 पर ट्रेंड करता रहा। आलम यह रहा कि इंडिया लेवल पर यह हैशटैग दिनभर टॉप-1 पर ट्रेंड करता रहा। खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में 50 हजार से अधिक ट्वीट हो चुके थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इस ट्रेंड का शीर्ष पर पहुंचना अनेक राजनैतिक मायनों को आवाज दे रहा है।


मंगलवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर छाए रहे। उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारतवर्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता निरन्तर बढ़ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव से लेकर हैदराबाद के निकाय चुनाव तक सीएम योगी आदित्यनाथ का बढ़ता प्रभाव हर तरफ देखा गया है। सीएम योगी की फायर ब्रांड एवं विकासपरक छवि ने सोशल मीडिया को भी बहुत गहराई से प्रभावित किया है,जिसकी एक बानगी मंगलवार को ट्विटर इंडिया पर एक बार फिर देखने को मिली।


बता दें कि मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी सरकार को टक्कर देने की बात कही गई थी जो कि सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरी। जिसके बाद यूजर्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे थे कि सबसे ज्यादा जनसंख्या होने के बावजूद भी कोरोना संकट में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जिस तरह से प्रदेश को संभाला उसकी प्रसंशा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी की गई थी। वहीं दिल्ली में कोरोना काल में फैली अव्यवस्था को दुनिया ने देखा है। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक को दिल्ली की केजरीवाल सरकार को फटकार लगानी पड़ी थी।

No comments