पूर्व मंत्री व विधायक फ़तेह बहादुर सिंह की अगुवाई में लगा कंबल वितरण शिविर
कैंपियरगंज, गोरखपुर। संत नगर चौराहा पर शिविर लगाकर गरीब व असहाय लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण तहसील प्रशासन द्वारा किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक फतेह बहादुर सिंह जी थे। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, कानुगो, लेखपाल, थानाध्यक्ष आदि लोग मौजूद थे संचालन कर रहे राधेश्याम पांडे प्रधान कहरौली और कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि फतेह बहादुर सिंह का फूल माला से स्वागत किया गया!
वहीं वॉर्ड नंबर 21 से जिला पंचायत प्रत्याशी कुश कुमार सिंह एवं ग्राम सनगद प्रधान पद के प्रत्याशी एवं विधायक प्रतनिधी रजनीश पांडे द्वारा गणेश भगवान का स्मृति चिन्ह भेंट दिया गया!
उसके बाद कंबल वितरण का कार्यक्रम चालू हुआ न्याय पंचायत छितही खुर्द के गांव सनगद ,अहिरौली , कहरौली ,ताल बंजरहा , पोवा में कंबल वितरण किया गया वितरण कार्यक्रम में ओम प्रकाश वर्मा, सूरज शर्मा, संजय यादव , पवन साहनी, दीपचंद अग्रहरी, विजय बाबू, रामचंद्र साहनी, पत्रकार अजय अग्रहरी एवं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण तथा लाभार्थी उपस्थित थे।
No comments