अम्बेडकरनगर जिले में विभिन्न स्थानों पर समाजवादी युवा घेरा कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त
रिपोर्ट - शिवम मिश्रा
अंबेडकर नगर - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम पंचायत कोटिया अशरफ़पुर में सेक्टर अध्यक्ष अजीत यादव के आवास पर एवं ग्राम पंचायत योगी धानिकपुर में प्रधान रामजीत यादव के आवास पर सेक्टर अध्यक्ष राम जियावन यादव के अगुवाई में हुआ|युवा घेरा कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त शामिल हुए|उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में युवा सबसे ज्यादा परेशान है और बेरोजगारी का दंश झेल रहा है|भाजपा सरकार बेरोजगारों का रोजगार छीन कर उन्हें सड़क पर लाकर गुलाम बनाने की सोच रही है|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि नौजवान नौकरी के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन नौकरी मिल नहीं पा रहीं बल्कि नौकरियां भाजपा सरकार समाप्त कर रही है ऐसे में इस भाजपा की जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है|त्रिभुवन दत्त ने कहा कि पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप,बेरोजगारी भत्ता,कन्याविद्या धन आदि अनेकों योजना चलाकर युवाओं का कल्याण करती थी इस लिए आप सभी युवा साथियों से अनुरोध करता हूँ कि आने वाले समय में इस प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनायें जिससे युवाओं को रोजगार मिल सकें|कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानंद यादव ने किया|संचालन रवींद्र यादव ने किया|उसके बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त पूर्व प्रधान रियाज अहमद अंसारी के नरियांव स्थित आवास पर कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की|इस दौरान पर सपा नेता रामचंद्र वर्मा,पूर्व जिला पंचायत संदस्य रणजीत यादव,पूर्व प्रधान रियाज अहमद,मनोज यादव,रामप्यारे निषाद,आशाराम त्यागी,राहुल दत्त यशवर्धन,ग्राम प्रधान विनोद यादव,आशुसिंह,मायाराम, वीरेन्द्र यादव,सीताराम यादव,सरयू यादव,डा०मुनेश्वर यादव,डाक्टर रामहित चौहान,कृष्ण कुमार पाण्डेय,गयालाल यादव,राज कुमार यादव,रमेशचंद,अजीत कुमार,गुरुदेव गौतम,रामलौट यादव,त्रिलोकीनाथ यादव,बब्लू खाँ,प्रधान रामधनी प्रजापति,कतवारु चौहान,रामदास,जयराम यादव,रामभरत गौतम,दयाराम यादव,रामभवन गौड़,अच्छेलाल शर्मा,चन्द्रभान यादव,डाक्टर रामप्रसाद यादव,राजकिशोर सिंह,कन्तराज चौरसिया,अनिल कुमार,बाकेलाल गौतम,मुन्ना टाईगर,सौरभ सिंह, श्रीगोविन्द,गुडडू यादव,अनिल कुमार यादव,कलीमुल्लाह,बुद्धिराम जैसवारा,राजेश कन्नौजिया,विन्ध्याचल प्रजापति,संजय गौतम,फूलचंद गौतम,इन्द्रदेव गौतम,राजपति गौतम,फौजदार पाल,बाल किशुन,रामनयन,संदीप चौहान,रामसजन प्रजापति,धूपनरायन चौहान,धर्मराम यादव,बेचू गौतम,रामबुझारत गौड़,रुदल गौड़,अछैवर गौतम,अम्बिका तिवारी,विशाल गौतम आदि बड़ी संख्या में अन्य मौजूद रहे|
No comments