ब्रेकिंग न्यूज़

युवा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में श्रेष्ठ युवा प्रतिभा रमेश,स्मिता और ज्योति हुई सम्मानित


गोरखपुर।राष्ट्रीय युवा दिवस पर वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय कैम्पियरगंज में युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा 'राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें12 छात्रों ने प्रतिभाग किया।सभी छात्रों ने युवाओं की भूमिका को लेकर अपने विचारों को रखा।भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र रमेश कुमार को प्रथम, बीकाम की छात्रा स्मिता वर्मा को द्वितीय,बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सौमित्र चन्द्र ने अपने विचार को रखते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के संदेश वर्तमान परिदृश्य में अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। राष्ट्र निर्माण में युवा अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग करके देश को उच्चतम शिखर पर पहुंचा सकते हैं। युवा संकल्प फाउंडेशन के अमित जायसवाल ने कहा कि युवाओं को अपने छात्र धर्म का जिम्मेदारी से निर्वहन करना ही उनका राष्ट्र निर्माण में योगदान है।
इस मौके पर प्राचार्य डा.सौमित्र चन्द्र,डा.जयप्रकाश वर्मा,डॉ. शैलजा अस्थाना,जयप्रकाश यादव,अब्दुल वासिद,रजनीश शुक्ला और युवा संकल्प फाउंडेशन के मोहित,अमित जायसवाल,आशुतोष पाठक,सोनू गुप्ता,बलराम जायसवाल,शिव वर्मा,अभिषेक मिश्रा,विनय राय और प्रेम चौरसिया आदि रहे।

No comments