ब्रेकिंग न्यूज़

राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहाँ शुक्लबाजार अम्बेडकरनगर के परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया|


 रिपोर्ट - शिवम् मिश्रा 

अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर में स्थित राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहाँ शुक्लबाजार अम्बेडकरनगर के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया|प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्थापक/प्रबन्धक एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|पूर्व सांसद ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार होना बहुत ही जरूरी है शिक्षा से ही संस्कार आता है लेकिन जिनके पास संस्कार नहीं है वह कभी भी अपने जीवन में तरक्की नहीं कर सकता|जो भी छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय में परिश्रम करके अच्छे अंक पाये है उनको प्रवीणता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता हैं|निश्चित तौर पर भारत देश ऋषियों,मुनियों का देश रहा है हमारे देश की परम्परा है कि योग्य लोगों को सम्मानित किया जाता है|इस लिए यह प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया है|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त द्वारा प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को मेंडल,ट्राफी और प्रवीणता प्रमाण पत्र दिया गया| समारोह का कुशल संचालन डॉक्टर सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने किया|इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर रूपवती,निदेशक अधिवक्ता राहुलदत्त यशवर्धन,मुख्य नियन्ता रामजीत वर्मा,प्राध्यापक डॉक्टर प्रमिला वर्मा,डॉक्टर रितु मिश्र,डॉक्टर रेनू यादव,डॉक्टर श्रवण कुमार उपध्याय,डॉक्टर जैलेन्द्र प्रताप सिंह,डॉक्टर सन्तोंष गौतम,डॉक्टर सिकन्दर,डॉक्टर

वहीदुद्दीन सिद्दीकी,डॉक्टर परम चन्द यादव,राजेश गौतम सहित समस्त प्राध्यापकगण ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया|इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशाद फारुकी,पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त,रामप्यारे निषाद,अधिवक्ता अजय गौतम,आशु सिंह,रहमुल्ला खान,प्रेमसागर प्रजापति,संजय यादव,मायाराम,संजय गौतम आदि मौजूद रहे|


No comments