ब्रेकिंग न्यूज़

महराजगंज चौक न0प0में मा0मुख्यमंत्री महोदय के आगमन का स्थलीय निरीक्षण करते मण्डलायुक्त गोरखपुर

 


रिपोर्ट अभिषेक अग्रहरी


महराजगंज 26 मार्च 2021, मा0 मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी की 27 मार्च 21 को नगर पंचायत चौक में आगमन के दृष्टिगत गोरखपुर मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया ।




मण्डलायुक्त के निरीक्षण में हेली पैड,सभा स्थल,गोरखनाथ मन्दिर, मन्दिर छावनी व सोनाडी देवी मन्दिर का निरीक्षण कर कानून ब्यवस्था का निर्देश दिया । इस अवसर साफ सफाई,कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए मास्क लगाने व आम पब्लिक को भी मास्क लगाने हेतु सी एम ओ को निर्देश दिया गया । उन्होने कहा कि कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए सर्तकता बहुत जरूरी बताया गया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिहं सोगरवाल,अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल,ज्वाईन्ट मजिस्टेट तेजा साई सिलम,अपर एसडीएम अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकार गण उपस्थित रहे ।

No comments