सोहगी बरवा वन्य जीव अभ्यारण्य बोर्ड बने, DM और BJP जिलाध्यक्ष को दिया मांग पत्र
रिपोर्ट अभिषेक अग्रहरी
महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चौक महराजगंज के दौरे के एक दिन पूर्व उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम महराजगंज इकाई ने इस जिले में पड़ने वाले सोहगी बरवा क्षेत्र में वन विभाग, पर्यटन विभाग, एवं मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत सोहगी बरवा वन्य जीव अभ्यारण्य बोर्ड बनाने एवं चूँकि कई विभागों के समन्यवय की जरुरत है अतः इसका अध्यक्ष एक आईएएस स्तर के अधिकारी को बनाने की मांग की है, साथ ही जल्द से जल्द सोहगी बरवा महोत्सव आयोजन उस क्षेत्र में शुरू करने की प्रार्थना का मांगपत्र जिलाधिकारी एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष को सौंपा है।
ज्ञातव्य हो की इसकी विस्तृत कार्ययोजना पूर्व में ही उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम के राष्ट्रीय महासचिव निचलौल निवासी सीए पंकज जायसवाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है. आज पत्र देने वालों में फोरम के ही महराजगंज जनपद अध्यक्ष एवं संगीत नाट्य अकादमी के सदस्य अमित अंजन, फोरम के ही संजय गुप्ता, जीवेश मिश्रा, नसीम अख्तर और दुर्गेश सिंह थे।
अमित अंजन के अनुसार यदि यह जनप्रतिनिधियों और स्थानीय शासन की सम्मिलित मांग हो जाये तो यह कार्य तीव्र गति से हो सकता है, इसीलिए इसकी मांग डीएम एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास दोनों लोगों से की गई।
उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम ने पत्र के माध्यम से निम्न 18 सूत्रीय सुझाव दिये हैं।
1. सोहगी बरवा वन्य अभ्यारण्य प्राधिकरण या बोर्ड
2. प्राधिकरणध्बोर्ड का चेयरमैन या अध्यक्ष आईएएस(IAS) स्तर का अधिकारी
3. नोडल एजेंसी
4. DPR
5. सक्षम अधिकारीयों के द्वारा प्रतिनिधित्व
6. प्राधिकरण बोर्ड टूरिज्म एवं बृहत्तर योजना के नक्शे में निम्न चीजों को शामिल करे
7. यह प्राधिकरण बोर्ड टूरिज्म को निम्न ऐतिहासिक संदर्भो से जोड़ देश दुनिया को परिचित करा सैलानियों को आकर्षित करे
8. प्रस्तावित दर्जनिया ताल योजना पूर्ण हो
9. पर्यटन व वन विभाग द्वारा प्रस्तावित ट्राम वे योजना पर त्वरित निर्णय हो
10. वन व पर्यटन विभाग की संयुक्त उच्च स्तरीय बैठक में प्रस्तावित सोहगी बरवा वन्य अभ्यारण्य प्रस्ताव पर जल्दी से अमल हो
11. प्रस्तावित बटरफ्लाई पार्क जल्द पूर्ण हो
12. वनटांगिया मुसहर समेत आदिवासी समाज को इस योजना से जोड़ना
13. टूरिज्म के निवेशक आमंत्रित किये जाएं
14. प्रतिवर्ष सोहगी बरवा महोत्सव का आयोजन हो
15. यूपी टूरिज्म एक गेस्ट हाउसध्रेस्ट हाउस विकसित करे
16. जिम कॉर्बेट एवं अन्य अंतराष्ट्रीय जंगल सफारी के तर्ज पर आधारभूत ढांचा विकसित किया जाय
17. केरल की तर्ज पर बैक वाटर टूरिज्म विकसित किये जाएं
18. निचलौल और सोहगी बरवा गांव के बीच प्रस्तावित पूल का निर्माण






No comments