महराजगगंज।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी का हाल:तबादले के बाद भी डॉ हीरालाल बनकटी में मौजूद
अभिषेक आग्रहरि
महाराजगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉ. हीरालाल का तबादले के बावजूद भी कक्ष के बाहर नेम प्लेट लगा है। जो विभाग के अकर्मण्यता एवं उदासीनता को दर्शाता है।जबकि विभागीय नियम यह है कि अधिकारियों के तबादले के बाद उनके नेम प्लेट अस्तित्व में नहीं रहते आज भी वहां मौजूदा हालात यह है कि आज भी मरीज चिकित्सक से मिलने आते हैं और उनके न मिलने से व्यथित एवं निराश होकर लौट जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराजगंज जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉक्टर हीरालाल एक कुशल चिकित्सक थे जो मरीजों के साथ-साथ लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय रहे आज भी उनके नेम प्लेट लगे रहने से मरीज आते हैं उनसे मुलाकात न होने पर इधर-उधर भटकते नजर आते हैं।
विभागीय नियम यह है कि किसी अधिकारी के तबादले के बाद उनके कक्ष से नेम प्लेट हटा दिया जाता है पर हैरानी इस बात की है कि आज भी जिम्मेदारों की नजर डॉ. हीरालाल के नेम प्लेट पर नही गयी।
इस बावत डॉ. अग्रेस का कहना है कि आज भी वह इस सीएचसी में छाए हुए है आप सही कह रहे हैं अब हटवा देते है।
No comments