ब्रेकिंग न्यूज़

विश्व जल दिवस: पर एनसीसी कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक कर जल के महत्ता के प्रति जागरूक किया

 


रिपोर्ट - अभिषेक आग्रहरि


 महराजगंज। जयपुरिया इंटर कॉलेज आनंद नगर कैडेटों ने विश्व जल दिवस के अवसर पर आनंदनगर कस्बे में साइकिल रैली निकाला तथा नुक्कड़ नाटक करते हुए विष्णु मंदिर चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहा, दुर्गा मंदिर मानसरोवर के पास विभिन्न कार्यक्रम करके जल के महत्व के बारे में बताया रैली का शुभारंभ लेफ्टिनेंट्स एस. के .गौड़ ने किया इंटर कॉलेज के सभागार में विविधता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गौड़ ने कहा कि हमारी पृथ्वी का ​एक तिहाई हिस्सा जल से घिरा हुआ है। इसके बावजूद भी जगह जगह पर लोग पानी की समस्या से परेशान हैं। कई जगह पानी की सप्लाई इतनी ज्यादा है कि लोग उसे आंख मूंदकर बर्बाद करते हैं इस वर्ष क़ा थीम है 'वैल्यूइंग वाटर' 

यानी कि लोगों के लिए पानी का क्या मतलब है। यह कितना कीमती है और हम इस महत्वपूर्ण संसाधन की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं जल है तो कल है 

इस कार्यक्रम में

प्रवक्ता सतीश पाठक,अवधेश सिंह, जितेंद्र पांडे, राम कल त्रिपाठी ,राम पप्पू निषाद ,निरंकार चौबे, तिरंगा ,रामसागर कनौजिया ,अमरनाथ ,मोहित ,राजेंद्र वरुण ,संदीप तथा कैडेट उपस्थित रहे।

No comments