ब्रेकिंग न्यूज़

रेन्जर फरेन्दा ने बुधवार की बीती रात लकड़ी चोर को धर दबोचा

 

Report - अभिषेक आग्रहरि




 गोरखपुर वन प्रकाष्ठडिपो फरेन्दा रेंज के अंतर्गत बुधवार को बीती रात गश्त के दौरान मघुजोत करमहा रोड के समीप फरेन्दा रेंजर विजय श्रीवास्तव को मिली बड़ी सफलता दो साइकिल से साखू लकड़ी का बोटा ले जाते वक्त ही चोर को धर दबोचा।

 अभियुक्त रिंकू पुत्र रामबृक्ष निवासी करमहा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी।

इस बाबत फरेन्दा रेंजर विजय प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि वन माभियो व चोरो का खैर नहीं स्टिंग ऑपरेशन होते रहेंगे।

No comments