ब्रेकिंग न्यूज़

आपूर्ति निरीक्षक का आदेश बेअसर कोटा निरस्त के बावजूद कोटेदार लगवा रहा है ग्रामीणों से अंगूठा राशन देने के नाम पर दे रहा है अगली तारीख छुब्ध होकर ग्रामीणों ने कोटेदार को घेरा "वीडियो वायरल'

 



रिपोर्ट  अभिषेक अग्रहरी


महाराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा महुलानी के कोटेदार का अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें कोटेदार  परमात्मा द्वारा जनवरी माह में सभी कार्ड धारकों से फिंगर लगवा लिया और कुछ लोगों को राशन वितरण किया व तमाम लोगों से राशन नहीं दिया यह बोल कर टाल दिया कि राशन अगले माह मिलेगा इस तरह फरवरी मां में फिंगर लगवा लिया राशन नहीं दिया जिसको खाद्य पूर्ति अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए कोटेदार को निरस्त कर दिया और पास के कोटेदार विष्णु जायसवाल से जोड़ दिया उक्त कार्य होने के बाद कोटेदार के पुत्र दोबारा सभी राशन कार्ड धारकों से फिंगर लगवा लिया और राशन नहीं दिया जिससे महुलानी गांव के तमाम कार्ड धारक धारिका मंगलवार की सुबह उसको रास्ते मे चारों तरफ से घेर लिया और घेराव करते हुए कोटेदार पुत्र से पूछा कि मेरा अगर अंगूठा लगवा लिए हो तो राशन कब दोगे तीन महीना हो गया है अगर तुम सस्पेंड हुए हो तो फिर अंगूठा कैसे लगवा रहे हो कड़ी विरोध ग्रामीणों ने करते हुए काफी बवाल मचाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।




 अब सवाल ये यह खड़ा होता है कि 

कि अगर सप्लाई स्पेक्टर ने कोटेदार का कोटा निरस्त किया तो फिर अंगूठा कैसे लगवाया?

अगर अंगूठा लगवा लिया तो राशन क्यों नहीं कार्ड धारकों को दिया? 

है इस प्रकार के  गोरखधंधा आए दिन फल फूल रहै है। आखिर कब होगी कोटेदार पर कार्यवाही क्या सिर्फ सरकारी आदेश दे देने से ही कार्य हो जाते हैं अब देखना यह होगा कि कोटेदार के ऊपर कोई कार्यवाही होती है कि नहीं ग्रामीणों का उनका राशन मिलता है कि नहीं क्या ग्रामीणों को न्याय मिलेगा।


 इस बावत खाद पूर्ति अधिकारी प्रदीप पांडेय का कहना है कि आज छुट्टी है और मैं ने कोटा निरस्त कर दिया है।

No comments