ब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर जिले के कैंम्पियरगंज ब्लाक में एडीओ पंचायत द्वारा सफाई कर्मी से अपना निजी कार धुलाने का : वीडियो वॉयरल




  • बतादे एडीओ पंचायत कैंपियरगंज का निजी गाड़ी को दो सफाई कर्मचारी धो रहे हैं।  वही वीडियो वॉयरल होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है |




गोरखपुर जिले के विकासखंड कैंम्पियरगंज के एडीओ पंचायत की मेहरबानी से गांव की गलियों को साफ सुथरा रखने  के लिए तैनात किए गए ज्यादातर सफाई कर्मी  उनके आफिस से लेकर गाड़ी धोने का कार्य  करते है   



  • सूत्र द्वारा  यह भी बताया जाता है की लगभग एक वर्ष पहले ADO नीरज गुप्ता का तबादला  दुसरे  जगह  हुआ था लेकिन वो काम्पियरगंज में जमे हुए है |






वहीं लोगों के बीच चर्चाएं है कि एडीओ पंचायत के मेहरबानी से कई दिनों से सफाई कर्मी गांव में साफ सफाई करने के बजाय चौराहों पर मीटिंग करते है  इसके बारे में कई बार शिकायत भी किया गया , 



नतीजा यह रहा की सफाई कर्मियों को वापस हटाने के बजाय अपनी सेवादारी  में लगाने का आरोप लगा है  एडीओ पंचायत नीरज गुप्ता  पर , 





केंद्र सरकार ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत गांव में साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए करोड़ो रुपए पानी की तरह खर्च कर रही है लेकिन इस अभियान का धरातल पर कोई असर नही हो रहा है  
कैंम्पियरगंज ब्लाक में आए दिन सफाई कर्मियों के गांव में न पहुंचने की शिकायत आम बात है वही कैंम्पियरगंज ब्लाक मुख्यालय में एडीओ पंचायत ने नियम विरुद्ध तरीके से गांव से सफाई कर्मचारियों को हटाकर अपने ऑफिस में अटैच कर लिया हैं|



No comments