निसंतान भाई को पिता का सुख देने के लिए बहन बनी बच्चा चोर, टीका लगवाने सरकारी अस्पताल गई थी पीड़िता
कानपुर महानगर के थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित बड़े डाक घर से चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने 25 कैमरों की मदद से महज तीन घंटे में बरामद कर आरोपी महिला को जेल भेज रही है।
कानपुर थाना नौबस्ता की रहने वाली फिजा पति मोहमद हसन के साथ अपने एक माह दस दिन की बच्ची को टीका लगवाने सरकारी अस्पताल उर्सला गई थी।बच्ची को टीका लगवाने के बाद पीड़ित फिजा अपना आधार ठीक करवाने के लिए बड़ा चौराहा स्थित डाक घर गई।तभी बच्ची रोने लगी और डाक कर्मियों ने फोटो खिंचवाने की बात कही जिस पर पास में।काफी चमनगंज निवासी अफसाना बोली की आप काम कर लीजिए वो बच्ची को चुप कर दोगी।फिजा अपना आधार कार्ड सही करने लगी।तभी मौका पा कर अफसाना बच्चा चोरी कर मौके भाग निकली जब मां फिजा वापस देखा तो महिला बच्ची समेत गायब है।
आना फानन गायब बच्ची माता पिता ने पास कोतवाली में बच्चा चोरी होने की सूचना दी।
![]() |
आरोपी महिला |
घटना की जानकारी होते ही कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार ने तुरंत पांच टीम गठित कर शहर में खीज बिन शुरू कर दी।साथ ही जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपी बच्चा चोर अफसाना के पास पहुंचकर बच्चे को महज तीन घंटे में बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला से जब पूछ तांच कि गई तो मालूम हुआ कि बच्चा चोर अफसाना के भाई को कोई संतान नहीं है जिससे उसका परिवार दुखी रहता था।जिस वजह से घटना की अंजाम दिया।लेकिन कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्विक एक्शन से तीन घंटे में आरोपी को खोज कर गायब बच्चे को उनकी मां से लिया दिया।
वहीं फिजा अपना चोरी हुआ एक माह दस दिन के बच्चे को पा कर खुश है तो पुलिस विभाग का शुक्रिया अदा करते हुए लाखों दुआएं दी है।
No comments