ब्रेकिंग न्यूज़

70 हजार रिश्वत लेने के आरोप में मथुरा की डीपीआरओ गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा की डीपीआरओ किरण चौधरी को रिश्वत लेने के आरोप में विजलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है. यह कार्यवाही लखनऊ की टीम ने किया है. विजलेंस की कार्रवाई से हड़कंप मच हुआ है. महिला पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी को उनके हाईवे स्थित इंद्रप्रस्थ आवास से एंटी करप्शन टीम अपने साथ लखनऊ ले गई

पिछले कई दिनों से शिकायत की जा रही थी कि डीपीआरओ पीसीएस किरण चौधरी काम के बदले पैसे मांग रही हैं. शिकायतकर्ता ने लखनऊ की विजिलेंस टीम से संपर्क किया था. इसके बाद मंगलवार को मथुरा डीपीआरओ के निजी आवास पर विजिलेंस की टीम पहुंची और रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. 

पिछले तीन वर्षों से पीसीएस अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर तैनात हैं. सिविल लाइन क्षेत्र राजीव भवन में किरण चौधरी का कार्यालय है. लेकिन डीपीआरओ अपना ज्यादातर ऑफिस का काम अपने निजी आवास पर करती थी. यहीं लोगों के संपर्क में रहती थी. फिलहाल जनपद में कोई भी अधिकारी इस पूरे प्रकरण को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.


विजलेंस टीम के डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक DPRO किरण चौधरी को लेकर एक ग्राम प्रधान ने शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि वह काम करने के एवज में 70 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही हैं. विजिलेंस टीम ने छापेमारी का ग्राफ तैयार किया. एसपी विजिलेंस बबिता सिंह की टीम DPRO के घर पहुंची. इस दौरान जैसे ही फरियादी ने किरण चौधरी को 70 हजार रुपए पकड़ाए, विजिलेंस टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. टीम 4 कारों के जरिए किरण चौधरी के घर पहुंची. कार में करीब 4-5 महिला अधिकारी मौजूद थीं, साथ में अन्य अधिकारी भी थे.

No comments