ब्रेकिंग न्यूज़

लकड़ी तस्कर को पकड़कर ला रही , वन टीम पर हमलाकर वाहन को तोडा



गोरखपुर जिले के कैंम्पियरगंज वन क्षेत्र के सरपतहा में जंगल की लकड़ी छिपाने की सूचना पर सोमवार की रात दो बजे गई वन पुलिस की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। एक आरोपी को पकड़कर ला रही टीम पर हमला कर तस्करों ने सरकारी जीप तोड़ दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई पर तस्कर फरार हो गए। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कर लिया है। वन रक्षक प्रदीप की गाड़ी पर हुए हमले के मामले में सेक्शन प्रभारी अनन्त सिंह ने थाने में केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने राजू चौहान को जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरी तरफ वन विभाग ने लकड़ी चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए जांच शुरू कर दी है।

कैंम्पियरगंज रेंज के घोड़सार बीट के सेक्सन प्रभारी अनंत सिंह ने तहरीर में बताया कि सोमवार की रात करीब दो बजे मुखबिर की सूचना पर वन रक्षक बीट प्रभारी घोड़सार प्रदीप सिंह, दैनिक श्रमिक बबलू, दुर्गेश के साथ सरपतहा के पास कलान नाला पहुंचे तो तस्कर लकड़ी के बोटों को छिपाते नजर आए। टार्च की रोशनी पड़ते ही तस्कर भागने लगे। एक अभियुक्त झाड़ी में फंसकर गिर गया, जिसे पकड़ लिया गया। इस दौरान एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपी

की पहचान नाम राजू चौहान के रूप में की गई है। वहीं, फरार आरोपित अनिल निवासी अलहदिया महदेवा थाना फरेंदा महराजगंज बताया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त की शिनाख्त पर घटना स्थल से चार बोटा साखू मिला।

पेसाब करने के बहाने रुकवाई गाड़ी

गिरफ्तार अभियुक्त को वन रक्षक प्रदीप सिंह अपने निजी वाहन से रेंज लेकर आ रहे थे। इस बीच राजू ने लघुशंका के बहाने गाड़ी रुकवाई। गाड़ी रुकते ही कुछ लोग आए और हमला कर गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। वाहन के सामने का शीशा और पीछे का बाएं तरफ का दरवाजे का डोर पैनल तोड़ दिया। बताया जा रहा है ये पेशेवर वन तस्कर हैं। इनके खिलाफ रेंज में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने पकड़े गए वन तस्कर राजू चौहान के खिलाफ भागने, गाड़ी में तोड़फोड़ सहित अन्य मामलों में केस दर्ज कर मंगलवार को जेल भिजवा दिया। इसके अलावा वन विभाग की टीम ने तस्करों पर लकड़ी चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments