ब्रेकिंग न्यूज़

1 अप्रैल से पूरे यूपी में चलेगा ये विशेष अभियान, सीएम योगी ने दिया आदेश


CM योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद विशेष अभियान के तहत लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, गोरखपुर और झांसी जैसे प्रमुख शहरों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी. इसके तहत, बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर भी सख्त रोक लगाई जाएगी.


योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी के सभी जिलों में एक अप्रैल से एक विशेष अभियान चलने जा रहा है. अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने पूरे अप्रैल महीने में राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में यह अभियान चलाने का फैसला लिया है. इसके तहत, बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर भी सख्त रोक लगाई जाएगी.


No comments