सिद्धार्थ नगर की पुलिस ने 11 अप्रैल को गोल्हौरा थानाक्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट और हत्या का किया खुलासा ।
(सिद्धार्थनगर संवादतता)
सिद्धार्थ नगर- 11 अप्रैल को गोल्हौरा थानाक्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट और हत्या का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है । पकड़े गए अभीयुक्तों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो देसी तमंचा , कारतूस, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के साथ स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गए सोने और चाँदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी गोल्हौरा थाना क्षेत्र के कोल्हुई निबीयहवा मार्ग के पास हुई। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने बताया कि 11 अप्रैल की रात स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन वर्मा के साथ लूट और हत्या की वारदात के बाद पुलिस की तीन टीमें इस घटना के अनावरण के लिए लगाई गई थी। इस बीच 12 और 13 की रात में पुलिस निबीयहवा कोल्हुई मुख्य मार्ग पर वाहन की चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हत्या और लूट से संबंधित कुछ व्यक्ति इस तरफ मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। इस बीच पुलिस को तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज रफ्तार गति से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई और वह वहां से पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों द्वारा चलाई गई एक गोली थानाध्यक्ष गोल्हौरा के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी जिससे वह बाल बाल बच गए। पुलिस द्वारा चलाई गई आत्मरक्षार्थ गोली से तीनों बदमाशों के गोली लगी। घायल तीनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें बांसी सीएचसी लेकर आए जहां उनका इलाज हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से पकड़े गए तीनों घायल बदमाशों ने अपना नाम संतोष गौड़, रोहन चौहान और किशन उर्फ कृष्ण ने बताया । तीनों बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ के बाद इस घटना में शामिल इनके दो अन्य सहयोगी राजू शर्मा और कन्हैया श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचो अभियुक्तों में से चार गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जबकि कृष्ण उर्फ किशन शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है । इस घटना को लेकर पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सतीश गौड़ के बहन की शादी थी और उसे पैसों की जरूरत थी इसी तरह राजू उर्फ कृष्ण के पिता का देहांत होने के बाद उसे भी पैसों की जरूरत थी पैसों की इस कमी को पूरा करने के लिए इन लोगों ने स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन कुमार को लूटने का प्लान बनाया और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया । पुलिस ने इन पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
No comments