ब्रेकिंग न्यूज़

भूसा बनाने वाली मशीन स्ट्रा रीपर का इस्तेमाल प्रतिबंधित है ,फिर भी भूसा बनाने का कार्य जोरों पर है।

 



गोरखपुर में गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने 15 अप्रैल तक भूसा बनाने वाली मशीन स्ट्रा रीपर के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।


कैंपियरगंज क्षेत्र में धड़ल्ले से भूसा मसीन चल रहा है डीएम के आदेशों का पालन नही कर पा रहे संबंधित अधिकारी।

 जिले के डीएम कृष्णा करुणेश ने निर्देश जारी करते हुए सख्त कहा है कि अगर इसका अनुपालन नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने निगरानी के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और एसओ को निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि सभी लेखपाल, बीट कांस्टेबल और चौकीदार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करें। उनके क्षेत्र में कहीं भी स्ट्रा रीपर युक्त मशीन से फसल अवशेष की कटाई न हो और न ही फसल अवशेष में आग लगाया जाए। कहा कि अगर कहीं प्रयोग हो रहा है या डंठल में आग लगाई जा रही है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपने उच्चाधिकारी को रिपोर्ट भेजें।




No comments