ब्रेकिंग न्यूज़

महराजगंज के फरेंदा थाने पर पुलिस कर्मी चलाते है मैनेजमेंट सिस्टम : कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित को डरा धमका कर करवा रहे है सुलह।


 

पीड़ित का आरोप है कि 

बीते 16 मई को उत्तरी बायपास पर स्थित लॉन्ड्री के दुकान पर फरेंदा थाने के कलीम खान दुकानदार को गाली गलौज धमकी और कालर पकड़ कर फर्जी केस में फसाने का बात किए।






जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने करवाही के लिए थाने में एप्लीकेशन दिया जिसके बाद करवाही करने के जगह पीड़ित को ही थाने में बुला कर डरा धमका कर सुलह करवा लिया गया और बोला गया की अगर सुलह नही करोगे तो कपड़े में गांजा डाल कर धुलने को देने के बहाने फर्जी केस में फसा दूंगा डर के वजह से पीड़ित ने सुलह कर लिया।


एसपी से किया शिकायत।


जिले के कप्तान सोमेंद्र मीना से मिलकर शिकायत दर्ज करवाने गया था शाम होने के वजह से मुलाकात नही हो पाया और ऐसे गालीबाज दारोगा के खिलाफ कार्यवाही का मांग करूंगा।




No comments