दहेज में 1 लाख रुपया और मोटरसाइकल, नही मिला तो ससुरालियों ने बहू को जहर दे कर मार डाला।
गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र में ससुरालियों ने बहू को जहर दे दिया। आरोप है की सास, ससुर, ननद और पति ने महिला को इसलिए जहर खिला दिया क्योंकि उन्हें दहेज में 1लाख रुपया और मोटरसाइकिल नहीं मिली। दहेज के लोभी ससुरालियों की वजह से महिला का हुआ मौत।
18 महीने पहले हुई थी रुकमणि की शादी
जडावती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी बेटी रुकमणि की शादी गोलू से तरकुलहा माता के मंदिर में हुआ था 18 माह पहले हुई थी। कुछ समय बाद बेटी को परेशान करने लगे। ससुरालियों ने मायके वालों से 1लाख और मोटरसाइकिल की मांग की जो पूरी नहीं हुई। इसके बाद तो बेटी को बहुत तंग करने लगे। यही नहीं आरोपियों ने उसकी बेटी को जहर खिला दिया। जिसके कारण बेटी का मौत हो गया। थाना खोराबार में एप्लीकेशन दिया जिसमें अभी तक एफआईआर तक नही दर्ज हुआ है।
No comments