ब्रेकिंग न्यूज़

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

 



  • बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।



मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी0
द्वारा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ0 राजा गणपति आर0, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन, एडीएम सिद्धार्थनगर गौरव श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट एसएसबी उज्जवल दत्ता, आईबी, कस्टम व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एसएसबी कैम्प बढ़नी में भारत-नेपाल सीमा पर अवैध अतिक्रमण, मानव तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों, नशीली दवाओं/अवैध शराब आदि की तस्करी व सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु गोष्ठी किया गया तथा बढ़नी व खुनुवां अंतर्राष्ट्रीय बार्डर का भ्रमण किया गया। इस दौरान प्रशान्त कुमार अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, एसडीएम नौगढ़ कल्याण सिंह, एसडीएम शोहरतगढ़, सीओ सदर मयंक द्विवेदी, सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय, निरीक्षक अभिसूचना इकाई, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़़ विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, कस्टम, आईबी, एसएसबी के असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट संजय केपी, चौकी प्रभारी बढ़नी, चौकी प्रभारी खुनुवां सुधीर तिवारी के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।


No comments