ब्रेकिंग न्यूज़

बार-बार फाल्ट होने से गुल होती है बिजली, लोग होते है परेशान : जिम्मेदार मौन




महराजगंज जिले के आनंदनगर विद्युत उपखंड 2nd अंर्तगत धानी फीडर से बनकटा और अन्य क्षेत्र के  लिए सप्लाई आता है जरा सा हवा चला लाइट गायब हो जाता है  

ये समस्या वर्षो से चला आ रहा 

बारिश के पहले से ही गांव की बिजली लाइन में फाल्ट होना शुरू हो गए हैं। स्थिति यह है कि दिन हो या रात कई बार बिजली गुल हो रही है। गांव में 18 घंटे बिजली देने का दावा करने वाली कंपनी मौसम के बदलते मिजाज से परेशान है। बिजली की लाइन हवाओं के झोंके बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। लिहाजा दिन और रात में कई बार बिजली गुल हो रही है। बिजली जाते ही लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं। वहीं अचानक बिजली के आने-जाने से लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो रहे हैं। बिजली कंपनी के ऑफिस का रजिस्टर शिकायतों से भरा है। रोजाना यहां 40 से अधिक शिकायतें आ रही है। गांव के किसी भी क्षेत्र में फाल्ट होने पर पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है। जिम्मेदार अधिकारियों की माने कोई करवाही करते नही है

परेशानी का कारण यह

हवा चलने से तार आपस में चिपक जाते हैं, इससे फाल्ट होते ही ग्रिड से बिजली बंद हो जाती है। हवाओं के कारण पेड़ की डालियां तार पर गिरने से भी बिजली गुल हो जाती है। बिजली कंपनी के कर्मचारी को फाल्ट ढूंढना पड़ता है। इसके बाद काम शुरू होता है।

मेंटेनेंस पर उठे सवाल

बिजली कंपनी के अधिकारी बारिश पहले मेंटेनेंस करने की बात कह रहे हैं, लेकिन बार-बार हो रहे फाल्ट मेंटेनेंस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब भी क्षेत्र में कई जगह झाडिय़ों के बीच से तार गुजर रहे हैं, जो फाल्ट का कारण बन रहे हैं।

कई जगह आज भी जर्जर हैं लाइन

शहर में भले ही आरएपीडीआरपी योजना के अंतर्गत नई केबल बिछाई गई है लेकिन नई केबल भी लोगों के लिए जर्जर लाइनों की तरह परेशानी का कारण बन रही है। कुछ क्षेत्रों में अब भी वर्षों पुराने तारों पर ही करंट दौड़ रहा है। इसलिए तार चिपकते ही फाल्ट हो जाता है और बिजली गुल हो जाता है

No comments