ब्रेकिंग न्यूज़

एम्स गोरखपुर ने मरीजों के लिए शुरू की नई सुविधा, अब फोन पर मिलेगी डॉक्टरों की जानकारी



गोरखपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई व्यवस्था शुरू की है। अब मरीज और उनके परिजन घर बैठे ही फोन के जरिए डॉक्टरों की उपलब्धता, जांच खर्च और ओपीडी से जुड़ी जरूरी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।

एम्स के कार्यकारी निदेशक ने मरीजों की सुविधा के लिए तीन लैंडलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यरत रहेंगे। जारी किए गए नंबर हैं:
0551-2205501, 0551-2205502, और 0551-2205503।

पूर्वांचल, बिहार और नेपाल से बड़ी संख्या में मरीज एम्स गोरखपुर में इलाज के लिए आते हैं। कई बार मरीजों को लंबी दूरी तय कर आने के बाद यह पता चलता है कि संबंधित डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं, जिससे उन्हें जूनियर डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ता है।

नई व्यवस्था के तहत पूछताछ काउंटर पर ओपीडी की स्थिति की जानकारी दी जा रही है। कर्मचारी मरीजों को संबंधित विभागों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इससे मरीजों को अनावश्यक रूप से एम्स आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और समय व धन दोनों की बचत होगी।

यह पहल मरीजों के लिए राहत भरी साबित हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो दूर-दराज के इलाकों से आते हैं।

No comments