उत्तर प्रदेश के फार्मेसी कालेजों से जुड़ा है सीबीआई की कार्रवाई
सीबीआई ने फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मोंटू कुमार पटेल के खिलाफ छापेमारी की है। आरोप है कि उन्होंने छह फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता रिन्यूअल के लिए रिश्वत ली।
सीबीआई की रिपोर्ट
मेडिकल कॉलेजों के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने फार्मेसी कालेजों को लेकर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मोंटू कुमार पटेल पर शिकंजा कसा।
सीबीआई ने अहमदाबाद में झुंडाल स्थित बंगले पर छापा मारा है। यह छापेमारी अवैध फार्मेसी कॉलेजों और अन्य घोटालों के संबंध में की गई। चेयरमैन पर दिल्ली स्थित अपने कार्यालय और घर पर रिश्वत लेने का आरोप है।
सीबीआई की रिपोर्ट में मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि के फार्मेसी कालेजों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। वैसे सीबीआई की इस कार्रवाई से फार्मेसी कालेजों में हड़कंप मच गया है। सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मोंटू पटेल ने कॉलेजों की मान्यता रिन्यूअल के लिए मोटी घूस ली थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव की शिकायत के आधार पर जांच में सीबीआई ने पाया कि छह फार्मेसी कालेजों को निरीक्षकों द्वारा नकारात्मक रिपोर्ट दिए जाने के बावजूद डा.मोंटू कुमार पटेल की ओर से ईसी से अनुमोदित कराया गया था। बिना किसी विशेष निरीक्षण के ऑनलाइन मोड में कालेजों का निरीक्षण किया गया था। संबंधित निरीक्षकों के पास संस्थान या उसके प्रबंधन की घोषित/प्रत्याशित फार्मा पाठ्यक्रमों की शिक्षा को प्रभावी ढंग से प्रभावित करने की क्षमता की वास्तविक जांच करने और उस पर टिप्पणी करने के लिए कोई संसाधन नहीं थे। निरीक्षण जल्दबाजी में किए गए। कई में तो मात्र सात-आठ मिनट में ही निरीक्षण की कार्रवाई कर औपचारिकता पूरी की गई।
सीबीआई की रिपोर्ट में इन छह फार्मेसी कालेजों का नाम खोला गया है, जहां नकारात्मक रिपोर्ट के बावजूद अनुमोदित किया गया।
इन छह कॉलेजों का सीबीआई ने उल्लेख किया
1.एसएसडी कालेज ऑफ फार्मेसी, यूपी
2.गगन कालेज ऑफ फार्मेसी, नूरपुर, अलीगढ़
3.शांति देवी जैन डिग्री कालेज शाहपुर, मुजफ्फरनगर 4.हेवर्ड कालेज ऑफ फार्मेसी रतवाई, ग्वालियर
5.वीर शिवाजी कालेज ऑफ फार्मेसी, सरहरी, गोरखपुर 6.सुभावती कालेज ऑफ फार्मेसी दूरखुशी, गाजीपुर।
No comments