बार पदाधिकारियों को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण, कहा शीघ्र जर्जर बरामदे होगी मरम्मत।
कैम्पियरगंज तहसील भवन के जर्जर हो चुके बरामदे की स्थिति की जानकारी लेने शुक्रवार को एसडीएम सिद्धार्थ पाठक ने बार पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को साथ लेकर मौके पर पहुंच कर जर्जर हो चुके बरामदे को देखा और नाजिर गौरव मिश्रा को शीघ्र मरम्मत कार्य कराने को लेकर निर्देश दिया।एसडीएम ने अधिवक्ताओं को शीघ्र ही बरामदे का मरम्मत कार्य कराकर समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया ।
उन्होंने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील प्रकाश मिश्र उपाध्यक्ष संजय सहानी मंत्री प्रभु नारायण पाण्डेय संयुक्त मंत्री मनोज कुमार यादव, कुलदीप मिश्रा सहित पूर्व अध्यक्ष जयहिंद, सुरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री कमलेश कुमार श्रवण कुमार त्रिपाठी, संतोष सिंह, प्रभात यादव,एवं शासकीय अधिवक्ता विरेन्द्र कुमार सिंह सहित बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल भी बनाए रखने को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की यह मांग जनहित में जायज़ है और इस समस्या से तहसील कार्यालय भी जद में हैं जिसे गम्भीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि तहसील भवन के सभी न्यायालय व कार्याल कक्षों सहित बरामदे की मरम्मत कार्य कराने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर बजट की मांग शासन स्तर से किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता नागेन्द्र मिश्रा, रामरतन यादव,प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,दिनेश मिश्रा, गोविंद शरण पाठक,विनय तिवारी, बृजेश पांडेय राम सिद्ध यादव, देवी लाल, राम आद्या प्रसाद, दिलीप मिश्रा,राकेश गौतम प्रदीप गौतम, रामभवन गौड़, नरसिंह मिश्रा, धर्मेन्द्र त्रिपाठी,सुरेन्द्र सहानी संजय श्रीवास्तव, नरसिंह यादव,शमशाद,रतनदीप, आर के सहानी, गणेश सहानी, सहित भारी संख्या में अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक मौजूद थे।
No comments