साइबर अपराधियों ने बालू गिट्टी कारोबारी के खाते से 50 हजार रुपये उड़ाए।
गोरखपुर कैंम्पियरगंज साइबर अपराधियों ने बालू गिट्टी कारोबारी से एसएसबी कैंप कार्यालय पर एक ट्रक गिट्टी गिराने बदले में भुगतान करने का झांसा देकर कारोबारी के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा दिया। पीड़ित कारोबारी कैंपियरगंज पुलिस समेत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग किया है।
कारोबारी जनार्दन यादव कैंम्पियरगंज में दुकानदारों व व्यवसाइयों को ट्रक से गिट्टी बालू सप्लाई का काम करते हैं। शनिवार को जनार्दन यादव के मोबाइल नंबर फोन आया कि एसएसबी कैंप कार्यालय पर कार्य हो रहा है, गिट्टी की आवश्यकता है। एक ट्रक गिट्टी का कितना भुगतान आएगा। कारोबारी ने एक ट्रक गिट्टी का 85 हजार रुपया बताया तो ठगो ने कहा ठीक है। कारोबारी ने गिट्टी के पेमेंट के बावत बात किया तो ठगों ने कहा कि गेट के बाहर ज़ब आपका गिट्टी लोड ट्रक खड़ा होगा तो उसका पेमेंट होने के बाद ही ट्रक गेट के अंदर जाएगा। कारोबारी ने एक ट्रक गिट्टी कैम्प कार्यालय पर भेजकर आर्डर करने वाले को सूचित किया तो उधर एक नंबर आया और कहा कि ऊपर के अधिकारियो से बात कीजिए। कारोबारी ने उस नंबर पर बात करने पर ठगों ने कारोबारी से खाता नंबर माँगा और खाते में 100 रुपया भेजकर कहा इसको रिसिब कीजिए और फिर आपके खाते 50 हजार रुपया भेज रहे हैं।
No comments