सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में : जुलाई में बरेली टॉप पर, गोरखपुर सबसे निचले पायदान पर, जानिए अन्य जिलों का भी हाल -
आने वाले मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में, जिले के अधिकारी अभी भी जनता की समस्याओं के निदान में रुचि नहीं ले रहे। वह शासनादेश का पालन नहीं कर रहे। जिससे नाराज होकर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 39 अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है।
उन्होंने अधिकारियों से जनसुनवाई के दौरान जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए, मौके पर मौजूद नहीं रहने का कारण पूछा है। दो दिनों के भीतर स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर इन अधिकारियों के खिलाफ जिला अधिकारी स्तर से तो कार्रवाई हो ही सकती है, उनके द्वारा रिपोर्ट शासन को भेजने पर ऐसे अधिकारी किस बड़े दंड के भी भागी बन सकते हैं। फिलहाल डीएम के इस नोटिस से जिले में हड़कंप मचा है। वहीं एक दिन पहले डीएम ने सीएम डैशबोर्ड में जिले के बिछड़ने पर अधिकारियों की क्लास लेते हुए सबको कार्य पद्धति सुधार करने का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर जिले में विकास कार्यों, निर्माण कार्यों और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं के प्रगति को तेज करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पिछली सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जिले की खराब स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया तथा खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वे अपना प्रदर्शन जल्द से जल्द बेहतर करें। उन्होंने कहा कि यदि आगामी रैंकिंग में भी उनकी स्थिति बेहतर नहीं हुई उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
No comments