मऊ का बदमाश घायल, बाएं पैर में लगी गोली; चोरी की घटना में था फरार
बदमाश पर विभिन्न थानों में 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। छूटने के बाद वह फिर से अपराध करने लगता है। पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा भी मिला है। जिसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
बड़हलगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि शुक्रवार भोर में करीब 4 बजे एक शातिर चोर, चोरी की नियति से फोरलेन के रास्ते बड़हलगंज कस्बे में आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी किया। थोड़ी ही देर में कोडारी गांव के हरजन टोला के पास एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। बाइक छोड़कर टोला के पास स्थित बाग की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दौड़ाया और जवाबी फायरिंग की, जिसमे बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
No comments