तहसील और थानों में भ्रष्टाचार चरम पर : भाकियू जिलाध्यक्ष आशीष अग्रहरी
गोरखपुर जनपद के सभी थानों और तहसीलों में व्यापक भ्रष्टाचार किसान परेशान न खाद न न्याय भाकियू जिलाध्यक्ष गोरखपुर आशीष कुमार अग्रहरी ने प्रदेश सरकार पर प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलों और थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है।
पीड़ित को ही पीड़ित किया जा रहा है धन उगाही करने के लिए और किसान दर-दर भटक रहे खाद के लिए, वरासत दाखिल-खारिज जैसे मामूली मामलों में भी भारी वसूली हो रही है, जिसमें लेखपाल, कानूनगो और तहसीलदार शामिल हैं।
आशीष अग्रहरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के सभी थानों में मुकदमों के अल्पीकरण और समझौते के नाम पर मोटी रकम ली जा रही है।
आम जनता के लिए एफआईआर दर्ज कराना मुश्किल हो गया है। गोरखपुर और महराजगंज जिले मे खाद संकट को लेकर भी प्रशासन को घेरा और कहा कि लगभग 80 प्रतिशत यूरिया नेपाल भेजी जा रही है।
समितियों पर खाद उपलब्ध होने के बावजूद किसानों को नहीं मिल रही है, जो अधिकारियों और बिचौलियों की मिलीभगत का परिणाम है।
आशीष कुमार अग्रहरी भाकियू जिलाध्यक्ष गोरखपुर ने चेतावनी दी कि यदि भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी, तो इसका असर सीधे किसानों और आम जनता पर पड़ेगा और जनता सीधे सड़क पर उतरना शुरू कर देगी शासन प्रशासन रोकने में असफल हो जाएगी सरकार को चाहिए कि एंटी करप्शन टीम थानों और तहसीलों में भेज कर घूसखोरों को जेल के सलाखों की पीछे भेजें जिससे आने वाले उनके औलाद भी एक बार सोच पीछे मुड़कर।
No comments