वृद्ध का नदी में डूब कर हुआ मौत, गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र का है मामला...
गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खड़खड़िया टोला गोड़ियाना के दीनानाथ पुत्र स्व0 जगमोहन का शव ग्राम तालवंजरहा थाना कैम्पियरगंज जिला गोरखपुर राप्ती नदी के किनारे सुबह 8 :00 बजे मिला जिनका उम्र लगभग 70 वर्ष बताया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खड़खड़िया टोला गोड़ियाना के 70 वर्षीय दीनानाथ बुधवार की रात नित्यकर्म को निकले थे। इसी दौरान वह नदी में डूब गए। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में निकल पड़े। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिला शुक्रवार को सुबह सूचना मिला की तालवंजरहा में नदी के किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का लाश मिला है मौके पर पहुंचे परिजन ने शव का शिनाख्त किया जो की दीनानाथ के रूप में हुआ।
No comments