ब्रेकिंग न्यूज़

बिजली विभाग की लापरवाही से जर्जर पोल गिर, गया गाड़ियां छतिग्रस्त , बिजली भी गायब , लोगों मे आक्रोश


गोरखपुर: बिजली विभाग की लापरवाही से जर्जर पोल गिर गया गाड़ियां छतिग्रस्त , बिजली भी गायब , लोगों मे आक्रोश यह मामला खरैया पोखरा बशरतपुर शाहपुर जहां तीन चार पोल जर्जर हैं बिजली का पोल अपने आप से गिर गया कई गाड़ी डैमेज हुई,आज सुबह-सुबह का टाइम था बच्चे भी स्कूल जा रहे थे एक आदमी के ऊपर तार भी गिरा है लेकिन बाल बाल बच्च गया इसकी वजह से लोगों के घरों की बिजलियां भी गायब हो गई है स्थानिया लोगों के द्वारा कई बर बिजली विभाग को लिखित में अवगत कराया गया लेकिन बिजली विभाग ने जरा सा भी ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से आज एक बड़ी घटना होने से बच गई फिलहल आपको बता दे की खबर लिखने तक अभी भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा है और ना ही इस पर कोई काम शुरू हुआ है

No comments