वन विभाग ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को कछुआ के साथ किया गिरफ्तार।
वन रेंज कैंम्पियरगंज में चेकिंग के दौरान वन विभाग की टीम ने दो युवको को जिंदा कछुआ के साथ पकड़ा हैं। मोहम्मदपुर के समीप गोरखपुर सनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन क्षेत्रधिकारी कैंपियरगंज के नेतृत्व में टीम चेकिंग कर रही थी इसी दौरान मोटरसाइकिल संख्या यूपी 53 EY 7568 पर भाला व जाल लेकर जा रहे दो लोगों को रोककर चेक किया गया तो उनके पास से पांच जिंदा कछुए बरामद किया गया । वही वन विभाग ने कछुआ समेत दोनो युवकों को पकड़ कर विधिक कार्यवाही शुरू करने के बाद जेल भेज दिया गया ।
मीडिया से बात करते हुए वन क्षेत्राधिकारी समर सिंह ने बताया कि कछुआ ले जा रहे हैं दो युवक को पकड़ा गया जिसके बाद विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर बरामद कछुआ को राप्ती नदी में छोड़ दिया गया है।
No comments