खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में ताबड़तोड़ छापेमारी किया : दिया सख्त हिदायत
गोरखपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, गोरखपुर द्वारा सहायक आयुक्त (खाद्य)-II Dr. Sudhir Kumar Singh के निर्देशन में आज नौसाढ़ क्षेत्र (लाल दिग्गी) में विशेष खाद्य जांच अभियान संचालित किया गया।
अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, उमाशंकर, अभा, विजयानंद आदि सम्मिलित रहे।
निरीक्षण के दौरान samridhi trader suraj kund colony se 08 खाद्य नमूने (Sugar Confectionery, Ber Gola, Biscuit, Sugar Boiled Candy, Papad Chikki, Kachri आदि) संग्रहित कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।
अभियान के दौरान निम्न कार्यवाही की गई –
300 किलोग्राम एक्सपायर्ड बिस्किट नष्ट किए गए।
400 किलोग्राम मिठाई (Expired/Substandard) को विनाशी घोषित कर नष्ट किया गया।
कचरी (Confectionery) का ₹26,400 मूल्य का स्टॉक जब्त किया गया।
साथ ही, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री हितेन्द्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में दिल्ली एवं हरियाणा से आने वाली प्राइवेट बसों की जांच का विशेष अभियान भी चलाया गया। इस बस चेकिंग अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वामीनाथ, प्रातिमा एवं विनय सम्मिलित रहे।
बस में लाए जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, लेबलिंग तथा “Use By Date” की जांच की गई।
विभाग द्वारा पैक मिठाई एवं अन्य पैक खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक पैक पर “Use By Date” (उपयोग की अंतिम तिथि) अनिवार्य रूप से अंकित करें। निर्देशों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की गई कि वे खाद्य पदार्थ खरीदते समय निर्माण तिथि, उपयोग की अंतिम तिथि एवं एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर अवश्य जांचें।





No comments