ब्रेकिंग न्यूज़

सेना में नौकरी के नाम पर ठगी: वर्दी में घर पहुंची बेटी, सच्चाई सामने आई तो उड़ गए होश



महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 12वीं कक्षा की एक एनसीसी छात्रा से लाखों रुपये की ठगी की गई। ठगों ने छात्रा को फर्जी वर्दी पहनाई, फर्जी मेडिकल-रनिंग करवाई और नकली जॉइनिंग लेटर थमा दिया। बेटी की 'नौकरी पक्की' होने की खबर से खुश परिजनों ने उसका पूरे गांव में ज़ोरदार स्वागत किया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए।
        

                     ठगी की पूरी कहानी


छात्रा को झांसे में लिया

  महराजगंज के डोमा की रहने वाली और कृषक इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा नगमा (बदला हुआ नाम) एक एनसीसी कैडेट है।

  अगस्त में फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात धीरज नामक एक युवक से हुई, जिसने उसे बताया कि वह उसका अच्छा काम देखकर उसे सेना में भर्ती करवा देगा।

  धीरज ने छात्रा को ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सितंबर में गोरखपुर बुलाया।

        फर्जी रनिंग, मेडिकल और ₹2.70 लाख की ठगी

गोरखपुर में छात्रा को सेना की नकली वर्दी दी गई इसके दो दिन बाद उससे फर्जी रनिंग और मेडिकल भी करवाया गया यहीं पर ठगों ने उससे ₹2 लाख 70 हजार की मोटी रकम मांगी बाद में, ठगों ने छात्रा को राजस्थान के पुष्कर ले जाकर फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया और उसे जल्द ही पक्का जॉइनिंग लेटर देने का वादा किया।

घर पहुंची बेटी, पूरे गांव में हुआ ज़ोरदार स्वागत
जब छात्रा सेना की वर्दी और फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर घर पहुंची, तो उसके परिजनों और मोहल्ले वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
 परिजनों को लगा कि उनकी बेटी की सेना में नौकरी पक्की हो गई है परिजनों ने छात्रा को फूल-मालाएं पहनाईं और देशभक्ति गीतों पर उसका ज़ोरदार स्वागत किया इस खुशी में उसे पूरे क्षेत्र में घुमाया गया, जैसे वह किसी बड़ी उपलब्धि हासिल करके लौटी हो।

जब सच्चाई सामने आई

कुछ समय बाद जब छात्रा और उसके परिजनों को फर्जीवाड़े का एहसास हुआ, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। लाखों रुपये लुट चुके थे और बेटी की नौकरी का सपना टूट चुका था सच्चाई सामने आने पर छात्रा ने धीरज समेत दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
इस घटना ने एक बार फिर युवाओं को सरकारी नौकरी के नाम पर होने वाली ठगी को लेकर सतर्क रहने की ज़रूरत को उजागर किया है।

No comments